ओसियां : पकड़ा गया खेत में अफीम के 102 पौधे उगाने वाला, फिर हुआ थाने की खिड़की तोड़ फरार

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 5:33:41

ओसियां : पकड़ा गया खेत में अफीम के 102 पौधे उगाने वाला, फिर हुआ थाने की खिड़की तोड़ फरार

जोधपुर के ओसियां थाना के भलासरिया गांव सरहद के एक खेत में एक शख्स ने अफीम की अवैध खेती कर रखी थी और अफीम के 102 पौधे लगाए। पुलिस ने दबिश देकर मौके से आरोपी भगवानसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन थाने में वह मौका पाकर खिड़की तोड़ फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम के फरार होने की सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन में कस्बे सहित आसपास के गांवों व मुलजिम के संभावित ठिकानों पर दबिश दी मगर 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। थक हारकर पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा अलग से थानाधिकारी द्वारा दर्ज किया जाकर तलाश की जा रही है।

पुलिस रविवार शाम को भगवान सिंह को पकड़कर थाने लाई थी। इसी दौरान भारतमाला प्रोजेक्ट के मैनेजर से फिरौती मांगने के आरोपी के सिरमंडी में होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम भगवान सिंह को जांच कक्ष में बैठाकर सिरमंडी गई। उधर, फिरौती वाले बदमाश को भी पुलिस आने की सूचना मिल गई थी। पुलिस पहुंचती तब तक वह भी भाग गया। पुलिस तलाशी के बाद वापस थाने पहुंची तो अफीम खेती के आरोप में गिरफ्तार आरोपी भी गायब था।

ये भी पढ़े :

# सीकर : मां की ममता का कातिल बना खुद उसका बेटा, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो फोड़ा सिर

# हनुमानगढ़ : बॉडी वार्न कैमरे से सजेगी अब ट्रैफिक पुलिस की वर्दी, तुरंत मिलेगी नोक-झोंक की जानकारी

# जयपुर : माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने किया ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ प्रदर्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com